सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगामी 28 अगस्त को सरायकेला दौरा प्रस्तावित है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटी है. बता दे कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम गम्हरिया प्रखंड के रापचा फुटबॉल मैदान में प्रस्तावित है. जहां वे कोल्हान प्रमंडल स्तरीय “झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना” के लाभुकों को इसकी सौगात देंगे.
इधर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए जिला परिवहन विभाग की ओर से 28 अगस्त को से जिले में प्रवेश करने वाले कुल सात स्थलों से सभी प्रकार के छोटे एवं बड़े व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने निर्देश जारी किया गया है.
इन स्थलों को किया गया है चिन्हित
सरायकेला थाना अंतर्गत चाईबासा रोड में भाजपा कार्यालय के पास
सरायकेला थाना अंतर्गत खरसावां रोड में बिरसा चौक के पास
सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- राजनगर मार्ग में एमपी साहू पेट्रोल पंप के समीप बायपास रोड में
कांड्रा थाना अंतर्गत गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के पास
आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर टोल प्लाजा के पास और संपूर्ण आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में प्रातः 6:00 बजे से लेकर रात्रि के 10:00 तक यह आदेश लागू रहेगा.
इसके अलावा गम्हरिया थाना से कांड्रा मोड़ तक सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं अपराह्न 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सभी प्रकार के छोटे- बड़े निजी वाहनों के परिचालन वर्जित रहेंगे.
बनाए गए वैकल्पिक मार्ग
इस दौरान आदित्यपुर से सरायकेला की ओर जानेवाले यात्रियों के लिए आरआईटी मोड़ से सीतारामपुर डैम होते हुए सरायकेला की ओर जाया जा सकता है. वहीं सरायकेला/ कांड्रा से आदित्यपुर की ओर जाने के लिए ग्राम बालीडीह- श्रीरामपुर उपरबेड़ा होते हुए गम्हरिया थाना मोड़ होते हुए आदित्यपुर की ओर जाया जा सकता है. इसकी सूचना सभी संबंधित थानों, पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को दे दी गई है. विदित हो कि यहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों की “झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना” के योग्य लाभुकों को सौगात देंगे.