खरसावां: स्थित आदिवासी हो समाज महासभा के कार्यालय में सोमवार को विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि हो भाषा को भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर आंदोलन किया जायेगा. बताया गया कि हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचि में शामिल कराने को लेकर हो समाज वर्षों से आंदोलनरत है. इसके तहत पहले चरण में 6 सितंबर 2024 को जिला मुख्यालय सरायकेला में रैली निकाला जायेगा. इसके पश्चात राष्ट्रपति के साथ डीसी को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
आंदोलन के दूसरे चरण में 14 सितंबर 2024 को दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस प्रदर्शन में झारखंड के साथ साथ पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, आसाम, छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रांतों से हो समाज के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रुप से सावन सोय, मनोज कुमार सोय, बाबूराम सोय, कालुराम सोय, डबुआ सोय, सन्नी सोय, सुरज सोय, जीवन सोय, सुरेश सोय, गणेश सोय, अरमान जामुदा, विरसिंह सीजुई, सोरदा इचागुटु, रामलाल हेंब्रम आदि उपस्थित थे.