सोनुआ/ Jayant Pramanik गायत्री परिवार सोनुआ द्वारा शनिवार को सोनुआ के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनुआ, कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय सोनुआ, दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर निश्चिंतपुर सोनुआ, सीतानाथ महतो पब्लिक स्कूल सोनुआ, और सनसाईन पब्लिक स्कूल सोनुआ में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 आयोजित किया गया जिसमें कुल 346 बच्चे शामिल हुए.
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सोनुआ प्रखण्ड समन्वयक गनेश चंद्र बोदरा ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करते हुए युग निर्माण करना है. भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लेनेवाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा, जबकि परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लानेवाले बच्चे अनुमण्डल, जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे. परीक्षा के आयोजन में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सोनुआ प्रखण्ड समन्वयक गनेश चंद्र बोदरा, गौतमानंद प्रधान, जानकी महतो, अनिशा बोदरा, ओमप्रकाश, खुदीराम महतो और विद्यालयों का अहम योगदान रहा.