सरायकेला: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नए अध्याय पर आज पूर्णविराम लग सकता है. झारखंड मुक्ति मोर्चा से अनौपचारिक रूप से नाता तोड़ने के बाद नया अध्याय लिखने निकले पूर्व मुख्यमंत्री आज चौथे दिन सरायकेला पहुंचेंगे. जहां उनके स्वागत में लगे पोस्टर उनके भविष्य की राजनीति की ओर इशारा कर रहे हैं.
हालांकि अभी तक उन्होंने खुलकर यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे किस दल का रुख करेंगे. अब तक पूर्व मुख्यमंत्री यही कहते रहे हैं कि उनके पास तीन विकल्प हैं. पहला विकल्प नई पार्टी बनाना, दूसरा विकल्प अच्छे दोस्त के साथ जाना या राजनीति से संन्यास लेना. मगर, दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने यह साफ कर दिया है कि राजनीति से वे संन्यास नहीं लेंगे. नया अध्याय लिखेंगे और अच्छे दोस्त यदि मिला तो उसका साथ भी लेंगे. इस पोस्ट को देखकर साफ हो गया है कि उन्हें अच्छा दोस्त मिल गया है. संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री सरायकेला में आयोजित जनसभा के दौरान पूर्व बीजेपी में जाने का फैसला ले सकते हैं. फिलहाल इन पोस्टरों को देखकर आप कयास लगाइए. हम भी इंतजार कर रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन किधर का रुख करते हैं.