आदित्यपुर: शुक्रवार देर रात पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा आदित्यपुर पहुंचे. जहां वे अपने पुराने मित्र और बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता रहे रामजीत मार्डी से मिलने आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें. बता दें कि रामजीत मार्डी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और वे डायलसिस पर हैं. उनकी बेटी केंद्र में एएनएम हैं. वही अपने बीमार पिता की देखरेख करती हैं.
यहां पहुंचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री को घोर निराशा हुई और उन्होंने सरकारी मशीनरी पर सवाल खड़े करते हुए सरकार की आलोचना की. दरअसल पूर्व केंद्रीय शहरी स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव को देखकर खासे नाराज दिखे. उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन से बात करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र को देखकर यही लगता है कि जो अस्पताल खुद बीमार पड़ा है वहां मरीजों का ईलाज क्या हो रहा होगा इसका अनुमान लग गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रामजीत सोरेन से करीब आधा घंटा बातचीत की और उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उनकी बेटी से ली. वहीं श्री मुंडा ने सरकारी आवास का भी जायजा लिया और अस्पताल में मरीजों को मिल रहे सुविधाओं को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की. सभी वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद उन्होंने इसके लिए पूरे सिस्टम को दोषी ठहराया. वहीं मौके पर मौजूद आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह ने कल ही जलजमाव को हटवाने के लिए विभागीय अधिकारियों से बात कर समाधान दिलाने की बात कहीं
रांची की घटना सरकार की विफलता: मुंडा
इधर शुक्रवार को राजधानी रांची में हुई घटना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चिंता जताई और इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा के नेताओं के साथ बर्बरता की गई है उसकी में कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि राज्य में जो स्थिति बनी हुई है उससे हर कोई त्रस्त है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी जैसे मूलभूत सुविधाओं के मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल है. इसी को लेकर शुक्रवार को रांची में युवा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था जिसमें भाजपा नेताओं पर सरकार के इशारे पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की गई है जो गलत है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन प्रकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चुप्पी साध ली और बिना जवाब दिए वे आरआईटी के लिए निकल गए. जहां वे भाजपा नेता विनोद तिवारी के पुत्र की पिछले दिनों जमशेदपुर में हुए सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों को सांत्वना दी और घटना पर दुःख जताया. उसके बाद एयरक्राफ्ट हादसे में मारे गए ट्रेनी पाइलट सुब्रोजीत के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि देश ने दो- दो नौजवानों को खो दिया है जो चिंताजनक है. मौके पर सरायकेला- खरसावां जिला भाजपा अध्यक्ष उदय सिंहदेव, आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उप महापौर अमित सिंह, भाजपा नेता राकेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, आदित्यपुर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मुरारी झा सावन गुप्ता छवि महतो आदि मौजूद थे.