सरायकेला/ Pramod Singh दो दिवसीय खेलो झारखंड के सरायकेला प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन किया गया. इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित रहे. मौके पर उन्होंने प्रतिभागी छात्र- छात्राओं से मिलते हुए उनकी हौसला अफजाई की.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अच्छी पढ़ाई के साथ खेलकूद भी आवश्यक है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने कहा कि हमारी स्कूली बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. और उनके लिए सरकार द्वारा खेलो झारखंड जैसा बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है. इस अवसर पर एडीपीओ प्रकाश कुमार एवं सांत्वना जेना विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरायकेला रविकांत भकत ने निर्धारित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की. जिसके आधार पर विजेता बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में प्रतियोगिता आयोजन के सभी ऑफिशल्स, प्रतिभागी विद्यालयों के नोडल टीचर्स, फिजिकल टीचर, स्पोर्ट्स एक्सपट्र्स सहित बीआरसी सरायकेला के राजाराम महतो, राहुल घोष, शिक्षक विमल डोगरा, कामिनी कांत मेहता एवं अन्य सभी उपस्थित रहे.