सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय के शिक्षकों को गुरुवार को यू- डायस प्लस का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राज्य संपोषित+ 2 उच्च विद्यालय सोनुआ के हॉल में किया गया. इस दौरान एमआईएस कंप्यूटर ऑपरेटर बलवंत महतो ने प्रोजेक्टर के माध्यम से स्कूल मॉड्यूल, टीचर मॉड्यूल व स्टूडेंट मॉड्युल भरने को लेकर आवश्यक जानकारी दी.
विज्ञापन
मौके पर बीपीओ राजीव सिन्हा व बीआरपी हिंमाशु महतो ने यू- डायस प्लस को लेकर कई सवालों का उत्तर देते हुए शिक्षकों के समस्याओं का समाधान किया. प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया. मौके पर सोनुआ प्रखंड में स्थित काफी संख्या में स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे.
विज्ञापन