चाईबासा/ Jayant Pramanik जिले के मनोहरपुर प्रखण्ड में बुधवार को अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति कृमिलेयर जाति के बीच में वर्गीकरण को लेकर बुलाए गए भारत बंद को लेकर बुधवार को झारखण्ड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सचिव सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोहरपुर किशोर खलको ने बन्द के सर्मथन मे अपने- अपने समर्थकों के साथ मनोहरपुर बंद कराया.
इस दौरान मोटरसाइकिल रैली के रूप में मनोहरपुर बाजार का भ्रमण किया और लोगों से शांतिपूर्ण अपील किया कि सब अपने- अपने दुकान बंद करें और बंद को समर्थन देते हुए भाईचारा एवं एकजुट का प्रमाण दें. उसके बाद सभी ने एक जगह बैठकर बंदी पर चर्चा की. उन्होंने बंद समर्थकों को बताया कि उच्चतम न्यायालय के सात न्यायाधीशों की बेंच द्वारा जो फैसला सुनाया गया है उसमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति में कृमि लेयर और जाति के बीच में वर्गीकरण से हमारे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति समाज के परिवार वालों को क्या लाभ और क्या दुष्परिणाम होगा इस पर चर्चा किया गया.
सभी ने मिलकर एक स्वर में कहा कि आज का बंदी होना अति आवश्यक है. क्योंकि हम सभी का अधिकार और हक मारा जा रहा है. केंद्र में बैठी सरकार सदन से संविधान बदल नहीं पा रही है तो कोर्ट के माध्यम से करवा रही है और इसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं. मौके पर भीमसेन सांडिल, संतोष कच्छप, गोपी कच्छप,बुधराम सोलंकी, सूरज हुरद, जगन्नाथ कच्छप, सागर संडिल, जीवालाल हसदा, शंकर टूडू,सुनील हेंब्रम, अनु कुजूर, बंधु धनवार, अमरनाथ बनरा, अर्जुन केरकेट्टा, अमन बरवा, अविनाश बरवा, बासुदेव लकड़ा आदिउपस्थित थे.