चांडिल/ Afroz Mallik मंगलवार को जमशेदपुर एयरपोर्ट से निकले अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट प्रशिक्षु पायलट सुब्रदीप दत्त को भेजा गया व्हाट्सएप मैसेज सीन कर लिया गया है, जिसके बाद पुलिस महकमा फिर से सक्रिय हो गई है.
व्हाट्सएप मैसेज सीन होने के बाद पुलिस को नया लोकेशन मिला है. जिसमें नीमडीह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर और काशीपुर के बीच मोबाइल लोकेट हुआ है..जिसके बाद अब पुलिस नए सिरे से पता लगाने में जुट गई है. इधर बुधवार को दिनभर पटना से पहुंची एनडीआरएफ की 16 सदस्य टीम दिन भर चांडिल डैम में ट्रेनी एयरक्राफ्ट, उसमें सवार प्रशिक्षक जीत सतारु और ट्रेनी सुब्रोदीप दत्ता को ढूंढती रही मगर उन्हें सफलता नहीं मिला इधर जिला प्रशासन के अनुरोध पर रक्षा राज्य मंत्री ने नवी से मदद मांगा है जिसके बाद नेवी की टीम रांची के लिए निकल चुकी है गुरुवार को नेवी की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटेगी. स्पीच ट्रेनिंग पायलट के व्हाट्सएप मैसेज सीन किए जाने के बाद प्रशासन को नई उम्मीद नजर आने लगी है.