सोनुआ/ Jayant Pramanik अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति, वर्गीकृत आरक्षण में कृमि लेयर और जाति वर्गीकरण के विरोध में विभिन्न संगठनों के समर्थन में बुधवार को एक दिवसीय संपूर्ण भारत बंद का आह्वान किया गया. जिसको लेकर सोनुआ- चक्रधरपुर- गोइलकेरा मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह बंद रही.
वहीं झामुमो समर्थित आदिवासी संगठन के समर्थकों ने बंद के समर्थन बाइक रैली से भारत बंद का नारा देते सड़क में उतरे एवं शहर में लोगों से बाज़ार व दुकान आदि बंद रखने की अपील की. जिससे सोनुआ में उक्त बंदी से आम जनजीवन में मिला- जुला असर देखने को मिला है.
बंद के दौरान दो पहिया वाहनो का परिचालन एवं एमरजेंसी सेवा, मेडिकल, एंबुलेंस, बाजार की सब्जी की दुकानें खुली रही. मौके पर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, प्रखण्ड अध्यक्ष सोहन माझी, मनोज साहू, पूर्व मुखिया अजीत माझी, अमीन माझी, विजय जोंको, सोहन माझी, बसंत रजक, अन्य कार्यकर्ता शमिल थे.