जमशेदपुर: सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग विमान वीटी जुलियट (वीटी ताज) उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही डिसलोकेट हो गया जिसके बाद दिनभर ट्रेनी एयरक्राफ्ट को लेकर तरह- तरह के कयास लगते रहे. अंततः लापता ट्रेनी विमान का कोई सुराग नहीं मिला. उधर अलकेमिस्ट के एविएशन के मालिक जमशेदपुर निवासी मृणाल पाल अंततः पटमदा थाना पहुंचे और विमान के गायब होने की सूचना दी.
वैसे दिनभर ट्रेनी एयरक्राफ्ट के पटमदा थाना क्षेत्र के आमदा पहाड़ी इलाके में पहाड़ से टकराकर क्रेश हो जाने की सूचना उड़ती रही घटनास्थल बारूबेड़ा- बाटालुका बताया जा रहा है. इस बीच देर शाम सूचना मिली कि रुसू माझी और तपन माझी नामक दो लोगों ने पियालडीह, कैला गढ़ शिव मंदिर के पास एयरक्राफ्ट को चांडिल डैम में डूबते हुए देखा है. उनका मोबाइल नंबर- 9905447470 (रुसू माझी) और 6207806477 (तपन माझी) है उन्होंने लोकेशन भी शेयर किया है.
देखें लोकेशन
https://maps.app.goo.gl/iJEbrMueBzvn2ErD9
बताया जाता है कि विमान पर एक पायलट और एक ट्रेनिंग लेने वाला पायलट सवार थे. इस विमान ने दोपहर करीब एक बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के लगभग 15 मिनट बाद ही इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से संपर्क टूट गया. एअरपोर्ट ऑथिरिटी ने इसका अंतिम लोकेशन सरायकेला- खरसावां जिले के नीमडीह इलाके में बताया है. इधर सरायकेला और जमशेदपुर प्रशासन विमान को दिनभर खोजती रही मगर सफलता नहीं मिली. दुर्घटनाग्रस्त विमान में बैठे लोगों की क्या स्थिति है यह अभी सामने नहीं आया है. अल्केमिस्ट एविएशन के मालिक जमशेदपुर निवासी मृणाल पाल बताए जाते हैं. इन्होंने अल्केमिस्ट एविएशन कंपनी को खरीदा था. अंतिम समाचार मिलने तक विमान का कोई पता नहीं चल पाया है.