DESK झारखंड में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जो बीजेपी की बेचैनी बढ़ा सकती है. दरअसल सोमवार को चैनपुर- डालटनगंज भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक आलोक चौरसिया को भंडरिया के मदगड़ी गांव में ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. विरोध इतना था कि ग्रामीणों ने विधायक मुर्दाबाद तक के नारे लगाये. वहीं विधायक को जमकर खरी- खोटी सुनाई. इसके बाद विधायक चुपचाप जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो के साथ वहां से निकल गये.
बताया जाता है कि श्री चौरसिया सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष के गांव भंडरिया के मदगड़ी पहुंचे थे. विधायक के पहुंचते ही ग्रामीणों ने गांव के अधूरे पड़े सड़क निर्माण से हो रही परेशानियों से अवगत कराया. उसके बाद जैसे ही विधायक कुछ बोलने को हुए ग्रामीण विधायक पर बरस पड़े और जमकर खरी- खोटी सुनाने लगे. इसी बीच विरोध इतना बढ़ गया कि ग्रामीण विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सलैयादामर से मदगड़ी गांव होते हुए सुगादोनी तक 12 किमी लंबी सड़क बनना है. इसका निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. अधूरे पड़े इस सड़क के कारण बरसात में इस क्षेत्र के लोगों को परेशानी झेलना पड़ रहा है. सांसद, विधायक व अधिकारियों की अनसुनी के बाद ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर रविवार को भंडरिया गोदरमाना मुख्य मार्ग को पांच घंटे तक जाम किया था. वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद सोमवार को ग्रामीणों से मिलने विधायक पहुंचे थे. ग्रामीणों का कहना था कि 10 वर्षों तक भाजपा विधायक को मौका दिया गया. लेकिन क्षेत्र की स्थिति जस की तस रही. बताया कि जब फिर से चुनाव का समय आया तो विधायक गांव गांव घूमने लगे. लेकिन इसके पहले ग्रामीणों की समस्या को जानने कभी नही पहुंचे.
विधायक ने ठेकेदार पर निकाली भड़ास
मदगड़ी गांव पहुंचे विधायक ने ग्रामीणों को हो रही परेशानियों को सुनने के बाद संवेदक को फोन कर खरी- खोटी सुनाई. यह भी कहा कि निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जाएगा. बताया गया कि ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण कई महीने से नहीं किया जा रहा है. मुख्य सड़क में चलना मुश्किल हो गया. वहीं लंबे समय से ऐसी स्थिति बनी हुई है. कहा कि सड़क नहीं बनने के कारण उनकी बेइज्जती हो रही है. उन्होंने दो दिनों के अंदर सड़क निर्माण शुरू करने का निर्देश संवेदक को दिया. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिनों के भीतर काम शुरू नहीं हुआ तो संवेदक के खिलाफ सरकार को लिखा जाएगा. बावजूद इसके ग्रामीणों ने उग्र होकर विधायक का विरोध किया.
इस संबंध में पूछे जाने पर विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि उनका विरोध कांग्रेसियों की राजनीतिक साजिश है. उन्होंने बताया कि उनके ही प्रयास से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है. सड़क निर्माण में देरी होने पर संवेदक को फटकार लगाई है. जल्द की सड़क कार्य निर्माण पूरा होगा.
Video