गया/ Pradeep Ranjan बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन, गया के द्वारा एक निजी होटल में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे केक काटकर मनाया गया. साथ ही एक-दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई फोटोग्राफर शामिल हुए.
इस मौके पर बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि आज ही के दिन कैमरा का आविष्कार किया गया था, इसी की उपलब्धि में पूरा विश्व वर्ल्ड फोटोग्राफी के रूप में मानते हैं. आज का दिन पूरे फोटोग्राफी समाज के लिए एक बड़ा दिन माना जाता है, क्योंकि इसी फोटोग्राफी के कारण बहुत सारे लोगों का व्यवसाय चलता है. उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में कई फोटोग्राफर शामिल हुए हैं. संगठन के माध्यम से फोटोग्राफरों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है. फोटोग्राफर एकजुट रहे और जीवन में आगे बढ़े ऐसा हमारा प्रयास रहता है.
इस मौके पर बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार, सचिव अमित कुमार उर्फ मुन्ना जी, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, मीडिया प्रभारी रोबिन कुमार एवं कोर कमेटी सदस्यों में सुरेश कुमार, गौतम कुमार, पवन कुमार, मनीष कुमार, रवि कुमार उपस्थित थे.