गया/ Pradeep Ranjan बिहार के गया में हमारा पेड़ हमारा पर्यावरण अभियान के सदस्यों द्वारा अनूठी पहल की गई है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इस अभियान के सदस्यों ने पेड़ों को राखी बांध कर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया है. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे और गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया.
इनके द्वारा ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में कार्यरत वीर जवानों को भी राखी बांधी गयी और उन्हें मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई. दरअसल हमारा पेड़ हमारा पर्यावरण अभियान मॉर्निंग वॉकर लोगों का ग्रुप है. जिनके द्वारा ब्रह्मयोनि पहाड़ में हजारों पेड़ लगाए गए हैं. इनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर समय- समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
इस ग्रुप के सदस्य अशोक कुमार ने बताया कि हमलोग अपना पारिवारिक उत्सव भी यहीं मनाते हैं और ऐसे मौके पर पेड़ लगाए जाते हैं. गया में गर्मी भी बहुत ज्यादा पड़ती है. ऐसे में पेड़ लगाना जरूरी है. तभी बारिश होगी और लोगों का जीवन बचेगा. ब्राह्मणी पहाड़ी की बात करें तो यहां एक से एक औषधीय पौधे हैं, जो लोगों को रोग मुक्त करने में काफी कारगर सिद्ध होते हैं. ऐसे में हमलोगों ने ठाना है कि यहां का वातावरण हरा- भरा रहे, इसे लेकर लगातार हमलोग पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं.
वही प्रो. प्रतिभा कुमारी ने बताया कि पेड़ों के प्रति बच्चों का भावनात्मक जुड़ाव हो, इसे लेकर आज रक्षाबंधन के दिन पेड़ों को राखी बांधी गई है, इसमें स्थानीय नाजरेथ और राजकीय कन्या विद्यालय के छात्र- छात्राएं शामिल हैं. जिस तरह से बच्चे देश का भविष्य है, उसी तरह से मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़ों का रहना जरूरी है. आज रक्षाबंधन के दिन हमलोगों ने पेड़ों को राखी बांधी है और उनको सरंक्षित रखने का शपथ भी लिया है. पितृपक्ष के मौके पर गया आने वाले पिंडदानी यहां आकर अपने पुरखों की याद में पेड़ लगाते हैं. हमलोग अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह या अन्य त्योहारों को भी पेड़ों के साथ केक काट कर मनाते हैं.