जमशेदपुर: वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक और टाटा स्टील में इंजीनियर के रूप में कार्यरत हरि सिंह राजपूत रक्षाबंधन मनाने शहर से 45 किलोमीटर दूर सरायकेला जिले के नीमडीह प्रखंड के चलियामा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने बनकाटी टोला में रहने वाली 4 अनाथ बहनों से राखी बंधवाए और उन्हें उपहार स्वरूप नई साइकिल, स्कूल बैग, कॉपी, चॉकलेट आदि देते हुए आगे भी शिक्षा में मदद करने का भरोसा दिया. नई साइकिल देखते ही सभी के चेहरे खिल उठे.
मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों बाद इन बहनों के चेहरे पर खुशी देखी गई है. बताया कि चार साल पूर्व इन बच्चों के माता की की मृत्यु हो गयी थी. जिससे चारों बहने अनाथ हो गई थी. माता- पिता के जाने के बाद सबसे बड़ी बहन कांदरी सिंह जो सिर्फ 15 साल की है वो मजदूरी कर अपनी तीनों छोटी बहनें जो 13 साल, 11 साल, 9 साल है उनका पालन- पोषण कर रही है और उनको पढ़ा भी रही है. हरि सिंह ने बताया कि इन बच्चों की खबर सुनकर मन काफी दिनों से दु:खी था. इनकी मदद करने के उद्देश्य से रक्षाबंधन के अवसर पर उनके घर आया और बच्चियों की मदद की, ताकी बच्चियों की पढ़ाई नहीं छूटे और बेटियां आने वाले दिनों में आत्मनिर्भर बन सके. आगे भी बच्चियों के पढ़ाई का खर्च जितना संभव होगा उतना स्वयं उठाएंगे. इस दौरान रंजन सिंह, मोहित सिंह और अभिषेक झा मौजूद थे.