चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट अनुमंडल अंतर्गत सोनुआ प्रखंड के बीडीओ गिरिवर मिंज (59) की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनका शव प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ के सरकारी आवास के बाहर संदेहास्पद स्थिति में मिला, जिसके बाद प्रखंड परिसर में हड़कंप मच गया. आनन- फानन में उन्हें सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. डीपी हांसदा ने जांच के बाद बीडीओ गिरिवर मिंज को मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही सोनुवा सीओ अरुण कुमार मुंडा, थाना प्रभारी संजय कुमार नायक बीडीओ आवास पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं, पोड़ाहाट अनुमंडल की एसडीओ रीना हांसदा ने भी सोनुवा पहुंच कर जानकारी ली. वहीं घटना की सूचना पर गोइलकेरा बीडीओ विवेक कुमार भी सोनुआ पहुंचे. इधर सोनुआ पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद उनके शव को गढ़वा भेज दिया जाएगा.
बाथरुम के बाहर जमीन पर मिला बीडीओ का शव
बीडीओ गिरिवर मिंज का शव उनके सरकारी आवास के बाथरुम के बाहर जमीन पर पीठ के बल पड़ा हुआ था. उनके माथे से खून निकल कर जमीन पर गिरे हुए थे. पुलिस के मुताबिक बाथरुम के बाहर वॉश बेसिन में उल्टी किये जाने के निशान पाये गये हैं. गिरिवर मिंज गढ़वा जिला के भंडरिया थाना जमोटी के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक जून 2025 में वे रिटायर होने वाले थे.
नहीं गये थे ऑफिस, पत्नी का नहीं उठाया फोन
शुक्रवार को बीडीओ गिरिवर मिंज प्रखंड कार्यालय नहीं गये थे. दोपहर के समय उनकी पत्नी ने एक कर्मचारी को कॉल कर बताया कि बीडीओ साहब कॉल रिसीव नहीं कर रहे है. जिसके बाद कुछ कर्मचारी उनके आवास में पहुंचे तो दरवाजा बंद था. जिसके बाद पुलिस की उपस्थिति में उनके आवास का दरवाजा तोड़ गया. अंदर जाने के बाद पुलिस व कर्मचारियों को उनके मौत होने की जानकारी मिली. कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बीडीओ गिरिवर मिंज गुरुवार को झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद दोपहर को किसी सरकारी काम से चाईबासा गये हुए थे. गुरुवार देर रात करीब एक बजे चाईबासा से वापस अपने आवास लौटे थे.