जमशेदपुर: पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को 78वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर 9 स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर दिनेश कुमार ने तिरंगे को सलामी दी और देश के लिए एकजुटता का संदेश दिया.
दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा देश स्वतंत्रता के 78वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. हमें अपने देश के लिए गर्व होना चाहिए और हमें उसकी एकता और अखंडता की रक्षा करनी चाहिए.”
*कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति यौन हिंसा पर चिंता*
दिनेश कुमार ने कोलकाता सहित कई जगहों पर महिलाओं के संग कार्यस्थल पर घटित यौन हिंसा के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर किया और कहा कि ऐसे वारदात एक देश को कमज़ोर और शर्मसार करते है. नागरिकों की सुरक्षा राज्य का प्रथम दायित्व है. महिलाओं के प्रति यौन हिंसक अपराधों को लेकर उच्च सदन को कठोरतम कानून तैयार करनी चाहिए यह समय की मांग है. वहीं राज्य सरकारें भी अपनी संवैधानिक जवाबदेही से पीछे नहीं भाग सकती है.
*दिनेश कुमार ने निम्नलिखित स्थानों पर ध्वजारोहण किया:*
इस दौरान दिनेश कुमार ने बिरसा नगर जोन नंबर 5 स्थित मदर टेरेसा रोड, गोलमुरी जॉगर्स पार्क, भाजपा गोलमुरी मंडल, केबुल बस्ती स्थित सीपी समिति मध्य विद्याल, बजरंग नगर में शहीद वीर भगत सिंह बॉयज़ क्लब, टुइलाडुंगरी में छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार, टिनप्लेट रघुवर मार्केट, टेल्को लिटिल फ्लॉवर स्कूल के निकट, शिव गंगा बॉयज क्लब, गोलमुरी में शौर्य संस्था के कार्यालय, यूबीसी ग्राउंड के निकट, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया. उक्त कार्यक्रमों में स्थानीय नागरिकों और आयोजन समिति से जुड़े लोगों की सहभागिता रही. दिनेश कुमार के संबोधन को लोगों ने सराहा और कहा कि यह देशभक्ति का सच्चा प्रदर्शन है.