सरायकेला/ Pramod Singh स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में होना सुनिश्चित हुआ है. जहां सुबह 9:10 बजे मंत्री चंपई सोरेन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. इस अवसर पर स्टेडियम में जिला पुलिस के जवान एवं स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जाएगा.
इधर सभी कार्यक्रमों का फाइनल रिहर्सल मंगलवार सुबह 9:00 बजे हुई, जिसमें उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत शामिल हुए. इस दौरान डीसी- एसपी ने परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली. इसके पश्चात डीसी ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी.
उपायुक्त ने रंग- रोगन कार्य में तेजी लाने के साथ- साथ कार्यक्रम स्थल में अगला बेरीकेटिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सरख लेख योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स व होर्डिंग लगाने का निर्देश जनसंपर्क विभाग को दिया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति मोटिवेट किया जा सके. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को सभी कार्य ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने मुख्य समारोह के दिन समय पर उपस्थित होने और एहतियात बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी . मौके पर एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति, डीपीआरओ अविनाश कुमार व नगर के ईओ दीपक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.