गम्हरिया/ Bipin Varshney दुर्गा पूजा मैदान में रविवार को गणेश पूजा पंडाल निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ. इस साल लागभग सात लाख की लागत से पंडाल का निर्माण होगा. 17 फीट के गणपति की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगा.
विज्ञापन
जानकारी देते हुए समिति के संरक्षक युवा आजसू के जिलाध्यक्ष सन्नी सिंह ने बताया कि गम्हरिया प्रखंड का सबसे चर्चित गणेश पूजा दुर्गा पूजा मैदान गम्हरिया का होता है. इस साल भी काफी भव्य तरीके से यहां पूजा होगा. इसके लिए पूरी कमेटी अभी से ही तैयारी में जुट गई है. पांच दिनों तक चलने वाले गणपति उत्सव में भगवान गणेश के अलग- अलग स्वरूपों का पूजन किया जाएगा. इस दौरान हर दिन अलग- अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
विज्ञापन