जमशेदपुर: मैथिल सांस्था “सखी बहिनपा” की ओर सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मैथिल समाज की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा समा बांधा कि थोड़ी देर के लिए ऐसा लगा कि पूरी मिथिला लौहनगरी में घुमड़ पड़ी है.
विद्यापति देवी गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. उसके बाद कजरी, झूमर और सावन के गीतों से पूरा वातावरण मिथिला के रस में सराबोर हो गया. हर परिधानों में शामिल हुई महिलाओं ने एक से बढ़कर एक मिथिला सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
बता दे की संस्था की ओर से पिछले 10 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस साल कार्यक्रम बेहद ही खास रहा. कार्यक्रम में शामिल एमजीएम अस्पताल की डॉक्टर रंजू झा और डॉक्टर रिता झा को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्नपूर्णा झा, कविश्री झा, पूनम ठाकुर, पूनम झा, रंजनी मिश्रा, अनुराधा झा, बेबी झा, बबीता झा, संगीता झा, रिंकू झा, लता पाठक सहित समाज की सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई.
Exploring world