सोनुआ/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र गुदड़ी प्रखण्ड के मध्य विधालय गुदड़ी मैदान में पहली बार समाजसेवी आकाश भेंगरा, चन्दन बरजो, रमेश लुगुन, कुशल रुगु एवं आदिवासी मुण्डा समाज समिति के सदस्यों के सहयोग से अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि थाना प्रभारी महाबा मिंज, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद् सुनिता लुगुन, स्वागी मुर्मू, प्रमुख सामी भेंगरा, मुखिया संजय चम्पिया, कुवारी बरजो, विसाई लुगुन, मुण्डा पौलुस मुण्डा, हरिकिशन मुण्डा, किदु मुण्डा, लाल सिंह सोय उपस्थित रहे.
मुख्य वक्ता के रूप में अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस, आदिवासी आबादी के अधिकारो को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को दुनियाभर के आदिवासी अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाते है. यह आदिवासी दिवस उन घटना, उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है, जो आदिवासी पर्यावरण संरक्षण, जनजाति की रक्षा और बढ़ावा देने, इनकी संस्कृति व सम्मान को बचाने के लिए जुटे हैं.