खूंटपानी/ Ajay mahto पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड के एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विद्यालय तोरसिन्दरी में शुक्रवार को धूमधाम के साथ अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्य गीतांजलि पान ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके बाद स्कूली बच्चियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
विज्ञान की शिक्षिका प्रीति बालमुचू ने आदिवासी दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान प्राचार्य गितांजली पान ने कहा कि हर वर्ष 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जाता है. यह घटना उन उपलब्धियां और योगदान को भी स्वीकार करती है, जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं. मौके पर शिक्षक रविन्द्र महतो, शिक्षिका प्रीति बालमुचू समेत विद्यालय की छात्राएं आदि उपस्थित थीं.