रांची/ K. D. Rao जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट पर मंगलवार देर रात उग्रवादियों ने अवैध बालू निकासी कर रहे साकेत साहू और बलराम साहू के छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि बालू ढुलाई में लगे चार हाइवा, एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन में आगजनी हुई है.
कहीं यह उग्रवादी घटना तो नहीं !
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लेवी को लेकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. चर्चा है कि जेजेएमपी कमांडर राहुल तुरी उर्फ अलोकजी ने इस घटना को अंजाम दिया है. वह उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) से जुड़ा हुआ है. इस घटना का मकसद डर का माहौल पैदा कर कारोबारियों से लेवी वसूलना है. हालांकि इस घटना की जिम्मेदारी किसी भी उग्रवादी संगठन ने नहीं ली है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार देर रात दर्जनों वाहन छापर घाट पर बालू की अवैध निकासी कर उसे ट्रकों और हाइवा में भर रहे थे. इस दौरान छह बाइकों से हथियारबंद लोग पहुंचे. उन्होंने मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद वाहनों को आग के हवाले कर दिया. बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी ने बताया कि आगजनी की सूचना मिली है. समाचार लिखे जाने तक घटना को किसके द्वारा अंजाम दिया गया है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.