चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संयोजक सरयू राय के जदयू में शामिल होने के बाद झारखंड के जदयू नेताओं में उत्साह है. बता दें कि झारखंड में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सरयू राय के जदयू में शामिल होने के बाद राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है.
सोमवार को कोल्हान जदयू के तीनों जिलाध्यक्षों ने सरयू राय से जमशेदपुर में मुलाकात कर उनका पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर है. पश्चिमी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष बिश्राम मुण्डा, सरायकेला- खरसावां के जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष विश्राम प्रसाद, प्रदेश महासचिव अंजलि सिंह, अशोक कुमार व अन्य जदयू नेता मौजूद रहे. इस मौके पर विश्राम मुंडा ने कहा कि विधायक सरयू राय के दिशा- निर्देश से झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा विधायक सरयू राय के जदयू पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत हुई है. हम सभी लोगों की कोशिश होगी लोगो का विकास, क्षेत्र की समस्या एवं सत्य न्याय को लेकर विधानसभा चुनाव में हमारा प्रत्याशी उतरेगा और अधिक से अधिक हमारे पार्टी के कार्यकर्ता विधायक बने यही हम लोगों की कोशिश होगी. उन्होंने कहा झारखंड की जनता झामुमो एवं अन्य पार्टियों को कई बार देख चुकी है. क्षेत्र के विकास को लेकर यहां के लोग बदलाव चाहते हैं. इसलिए जदयू पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जनता को उसका हक दिलाने का कार्य करेगी. विधायक सरयू राय ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. जीत हम लोगों की पक्की होगी. लोग हमारे कार्यों को देखते हुए हमें वोट देंगे और झारखंड में जदयू एक नया इतिहास लिखेगी. इस मौके पर अमित कुमार, अलोक कुमार सिंह, रविन्द्र नाथ सिंह, बीएन सिंह, संजय सिंह यादव, अनूप कुमार, शंकर प्रसाद, अमर कुमार थापा, अम्बिका प्रसाद, राकेश रोशन, राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.