सरायकेला: सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत के पहल पर पूरे जिले में “ऑपरेशन प्रहरी” योजना चलाई जा रही है. इसमें पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है. इसी कड़ी में रविवार को जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के तहत कुल 12 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इनमें सात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हैं, जबकि तीन कपाली ओपी और एक- एक फरार वारंटी आरआईटी और राजनगर थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.
एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि आदित्यपुर से रवि गोप उर्फ लुकरु, गोपाल दास उर्फ चौड़ा, बागुन तिउ, संतोष कुमार राय, समीर गोरी विलियम कुमार और अमन खान उर्फ लड्डू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं कपाली ओपी के फरार वारंटी बाबू कच्छप, मोहम्मद अख्तर और जाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इसी कड़ी में आरआईटी से मरियल मछुआ और राजनगर से गोवर्धन महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. ये सभी अलग- अलग कांडों में फरार चल रहे थे. उनके खिलाफ वारंट निर्गत था. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.