खरसावां/ Ajay Mahato विधायक दशरथ गागराई ने रविवार को तेलाईडीह पंचायत व कृष्णापुर पंचायत में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन नारियल फोड़ कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. विधायक श्री गागराई ने अपने पैतृक गांव लोसोदिकी में दो स्नान घाट का उद्घाटन व कृष्णापुर पंचायत के पोटोबेड़ा गांव में 250 पक्की नाली एवं जहिरा स्थल घेराबंदी का शिलान्यास, गोपालपुर गांव में जहिरा स्थल घेराबंदी निर्माण कार्य का उद्घाटन, कृष्णापुर में गांधी चबूतरा व शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं उधड़िया गांव में तीन स्नान घाट व जहिरा स्थल घेराबंदी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार कई योजनाएं चल रही है. बीते दिनों महिलाओं के लिए राज्य सरकार ने मंईया योजना की शुरुआत की है. जिसमें 21 से 49 वर्ष के महिला इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतरना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है. हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है, चाहे वह छात्र हो, किसान हो या महिला सभी के प्रति ध्यान रखते हुए काफी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, प्रखंड अध्यक्ष अरूण जामुदा, कृष्णा प्रधान, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामड, समाजसेवी बासंती गागराई, चिंतामणी महतो, शंकर लोवादा, शिक्षक मनोज गागराई, शचि प्रधान, राधेश्याम महतो, सीताराम महतो, रानी बानरा, मंटू प्रधान, रंगबाज बेहरा, दशरथ महतो, यशवंत प्रधान समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.