गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया स्थित वाणी विद्या मंदिर प्रबंध समिति के पुनर्गठन को लेकर घमासान जारी है. विगत दिनों प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने आपत्ति जताई थी. आज इसके जवाब में प्रधानाध्यापक हेमलाल महतो व परितोष महतो ने कहा कि हमारे ऊपर लगाए गए सारे इल्जाम बेबुनियाद है. इस तरह का हरकत करके इंद्रजीत महतो स्कूल को बदनाम करने के साथ- साथ छात्र- छात्राओं के भविष्य को भी अंधकार में लाने का प्रयास कर रहे हैं. इंद्रजीत महतो ने हम पर आरोप लगाया है कि हम लोगों ने गलत तरीके से समिति का गठन किया है, बल्कि ऐसा कुछ भी नहीं है.
हम लोगों ने नियमानुसार कमेटी का गठन किया है. उनका आरोप है कि 2017 से लेकर अब तक लगभग 50 लाख रुपए का गबन का मामला है, यह बिल्कुल निराधार है, क्योंकि इंद्रजीत महतो 2017 में हम लोगों के साथ थे ही नहीं, बल्कि 2018 से जुड़े हैं. उनके द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि हिसाब किताब नहीं दिया जाता है, जबकि बैठकों में सारा हिसाब- किताब दिया जाता है, और सचिव महोदय भी इस बात को जानते हैं. उन्होंने कहा है कि सब कुछ नियमानुसार हो रहा है.