गया/ Pradeep Ranjan जिले के मानपुर प्रखंड स्थित जगजीवन कॉलेज के समीप मानपुर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोगों ने ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पुतला दहन में शामिल मानपुर संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बिजली विभाग के मनमानी और मंत्री के दलाली के खिलाफ पुतला दहन किया गया है.
उन्होंने कहा कि हमने ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका है. विगत कई दिनों से बिजली की स्थिति बदत्तर हो चली है. 16 से 18 घंटे तक बिजली काटी जा रही है, जिससे लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है. इतना ही नहीं बिजली कटने पर संबंधित विभाग के किसी अधिकारी को फोन लगाने पर वे लोग फोन नहीं उठाते हैं और ना ही समस्या का समाधान करते हैं. वही स्मार्ट मीटर लगाकर जनता को लूटने का कार्य किया जा रहा है. बिजली बिल देने के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति ना के बराबर मिल रही है. उन्होंने कहा कि पुतला दहन के माध्यम से हमलोग ऊर्जा विभाग को चेतावनी देने का कार्य कर रहे हैं, अगर एक सप्ताह के अंदर सुधार नहीं होता है, तो पूरे मानपुर बाजार को बंद कराया जाएगा और जन आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर मुकेश नारायण, नवनीत कुमार, सुरेंद्र यादव, किशन यादव, निरंजन कुमार, परम धन सिंह, चुनचुन सिंह, सूरज कुमार सहित कई लोग शामिल थे.