खरसावां: झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना “झारखंड मुख्यमंत्री मैंईया सम्मान योजना” को लेकर प्रशासनिक महकमा रेस हो गया है. सरकार के आदेश के बाद सभी जिलों के उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने अपने- अपने मुखिया एवं पंचायत सचिवों को 21 से 50 आयु वर्ग की महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त करने में सहयोग की अपील की है.
इसी कड़ी में खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पत्र जारी कर अपने प्रखंड के सभी 13 पंचायतों मुखिया एवं पंचायत सचिवों से आगामी 3 अगस्त से 10 अगस्त तक पंचायत भवनों में लॉजिस्टिक एवं जनरेटर, पेयजल, शेड की व्यवस्था, शौचालय आदि की सुविधा सुनिश्चित करने की अपील की है. साथ ही इस योजना के सफल कार्यान्वन हेतु 3 अगस्त को सभी शिविर स्थल पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में समारोह पूर्वक इस योजना का शुभारंभ कराने की अपील की है. पत्र के माध्यम से बीडीओ ने शिविर के उद्घाटन हेतु अपने- अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनिधि को अपने स्तर से आमंत्रित करने की अपील की है.