रांची/ K. D Rao झारखंड विधानसभा के मौजूदा मानसून सत्र में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शून्य काल में सदन के पटल पर जेएसएलपीएस के पलाश परियोजना में कार्यरत महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना कर्मियों को विगत अप्रैल माह से वेतन का भुगतान नहीं किए जाने का मामला उठाया है. बुधवार को विधायक ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इन महिला कर्मियों का ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन परियोजना में समायोजन किया जाना है. इससे पूर्व सरकार उनके सशक्तिकरण को लेकर उचित निर्णय लेते हुए यथाशीघ्र कार्रवाई करें.
वहीं विधायक दशरथ गागराई ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री से सरायकेला- खरसावां पथ के सातवें किलोमीटर पर स्थित संजय नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य के पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के एक साल बाद भी पुल के अवशेष भाग का निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं होने पर जवाब मांगा.
जिसपर पर विभाग की ओर से बताया गया कि पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. भू- अर्जन की बाधा की वजह से पहुंच पथ के निर्माण कार्य में विलंब हुआ है. भू अर्जन कार्य पूर्ण हो चुका है. पुराने दर पर आधारित योजना होने की वजह से संवेदक कार्य के लिए सहमत नहीं है. ऐसी स्थिति में अवशेष कार्य के लिए प्राक्कलन का गठन किया गया है. तथा तकनीकी स्वीकृति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है इसके पश्चात निविदा आमंत्रित कर शीघ्र अवशेष कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.