DESK नागपुर स्थित हजरत ताजुद्दीन बाबा के दरगाह शरीफ पर उनका 102 वां सालाना उर्स मुबारक बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. आपको बता दे कि हर साल देश के अलग- अलग क्षेत्र से बाबा के चाहने वाले नागपुर दरगाह पहुंचते हैं. इस साल बाबा ताजुद्दीन का उर्स मुबारक 29 जुलाई से ही शुरू हो गया है. वही 1 अगस्त को जन्नती दरवाजा खोला जाएगा इसके बाद 2 अगस्त को शाही संदल होगा जबकि 3 अगस्त को छोटा कुल शरीफ है. वही 5 अगस्त को बड़ा कुल शरीफ होगा.
बता दें कि बाबा ताजुद्दीन की मजार शरीफ पर केवल एक धर्म या समुदाय के लोग नहीं बल्कि हर समुदाय के लोग पहुंचते हैं. बाबा ताजुद्दीन के चाहने वाले भारत के अलग- अलग जगहों से आकर बाबा के उर्स मुबारक के मौके पर लंगरे आम करते हैं, लेकिन उर्स मुबारक की असली शोभा नागपुर में देखने को मिलती है. इस दौरान मजार शरीफ को और उसके आसपास के क्षेत्र को रंग- बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है. लाखों की संख्या में लोग उर्स मुबारक में शामिल होते हैं और बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर दुआएं मांगते हैं.