खरसावां: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश इकाई के आह्वान पर पांच अगस्त को रांची में अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन का कार्यक्रम रखा गया है. इसकी तैयारी को लेकर बीते रविवार देर शाम 7:30 बजे प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन हुआ. इसमें एजेपीटीए जिला अध्यक्ष माणिक सिंह, महासचिव सुदामा माझी, जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य, जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, नारी शक्ति के कार्यकारिणी समर्पित सदस्य समेत 100 से अधिक सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया.
सभी ने एक स्वर में अपनी मांग को मनवाने तक अनशन जारी रखने का संकल्प लिया. प्रदेश उपाध्यक्ष ने विस्तार से सभी को एमएसी के लाभ एवं अन्य मांगों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ग्रेड 4/ 7 में शिक्षकों को सिर्फ 10/ 12 प्रतिशत शिक्षकों को ही लाभ मिलता है और वृति उन्नयन के बिना ही शिक्षक रिटायर हो जाते हैं. एमएसीपी का लाभ मिलने पर सभी शिक्षकों को प्रत्येक 10, 20 एवं 30 वर्ष में वृति उन्नयन का लाभ मिल जायेगा. इसके अलावा चिकित्सा सेवा बीमा एवं अंतर जिला स्थानांतरण की मांग को जायज ठहराया. गूगल मीट में सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन- मन- धन से सहयोग करने की अपील की. बताया कि जो शिक्षक जाने में असमर्थ होंगे वे कम से कम जाने के लिए अधिसंख्यक शिक्षकों को जोड़ने, धन से सहयोग करने तथा उत्साह वर्धन करने के लिए सहयोग करेंगे. सभी ने यह माना कि सभी सरकारों ने अभी तक सिर्फ आश्वासन देने का ही कार्य किया है. आज एक महत्वपूर्ण मौका है जब हम आंदोलन आमरण अनशन करके अपनी उचित मांगों को मनवा सकते हैं. भले हमें इसका ज्यादा लाभ नहीं मिले लेकिन आने वाले नए बहाल शिक्षकों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा. अगली गूगल मीट जिला स्तर पर तीन अगस्त को होगी. इसमें प्रत्येक प्रखंड में बैठक रख कर आमरण अनशन को अंजाम तक पहुंचाने तक कार्य करने के लिए अनुरोध किया गया. गूगल मीट की इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, देवेन साव, संजय साहू, बलराज जी, वरीय सदस्य शैलेश तिवारी, अजीत कुंभकार, गंगासागर मंडल, किशोर यादव, रमन रंजन, अमर उरांव, अर्जुन सिंह, हेमंत मार्डी, गणेश जी, अरुण वर्मन, सोमेन दास, दिनेश दास, बुद्धेश्वर साहू, मिलन महतो, सुमन सथुआ, निखिल कुंभकार नारी शक्ति से सुषमा बनर्जी, शीला झा, गायत्री मंडल तथा प्रत्येक प्रखंड के समर्पित सदस्य जुड़े.