आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत आसंगी में खरकई नदी में निर्माणाधीन चेकडैम में रविवार को डूबे इच्छापुर के एक युवक (आदित्य महतो- 15) का शव घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से बरामद किया गया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इधर सोमवार सुबह से ही रांची से पहुंची तीस सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम दिनभर चेकडैम और आसपास के क्षेत्र में दोनों युवकों को तलाशती रही मगर उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. अभी भी एक युवक सुमित मोदी (15) का सुराग नहीं मिल सका है. अंधेरा और बारिश होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है.
वैसे दिनभर एनडीआरएफ की टीम के साथ आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, गम्हरिया सीओ कमल किशोर, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 24 के पूर्व पार्षद धीरेन महतो सहित दोनों बच्चों के परिजन और स्वजन खरकाई नदी के तट पर जम रहे. आपको बता दें कि रविवार दिन के करीब 12:00 के आसपास इच्छापुर लाइन टोला एवं मंदिर टोला के दो युवक आदित्य महतो और सुमित मोदी खरकाई नदी में नहाने पहुंचे थे. इसी दौरान आसंगी चेक डैम के समीप दोनों गहरे पानी के बहाव में बह गए. जिला प्रशासन की पहल पर 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम दोनों युवकों को निकालने सोमवार की सुबह पहुंची जो दिन भर नदी के आसपास पानी में दोनों युवकों को तलाशती रही, मगर उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. देर शाम आदित्य महतो का शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर पानी में तैरता नजर आया जिसे बरामद कर लिया गया है. युवक का शव मिलने से लोगों में मायूसी छा गई है. पुरेन्द्र नारायण सिंह ने इसे एक मार्मिक घटना बताया और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो इस पर मंथन करने की बात कही है.