खूंटपानी: आम आदमी पार्टी के सक्रीय कार्यकर्ता भारत सिंह गागराई की अध्यक्षता में प्रखंड के लोहरदा पंचायत अंतर्गत उलीगुटू हाट मैदान पार्टी की लोहरदा पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आप नेता बिरसा सोय उपस्थित हुए.
बैठक को संबोधित करते हुए सोय ने कहा कि खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र में सरकारी स्कूल और अस्पताल तो है लेकिन कोई भी स्कूल में विषयवार शिक्षक नहीं है जिसके कारण विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में हम विकसित समाज की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. सोय ने कहा कि झारखंड सरकार क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति अविलंब कराने की कृपा करें ताकि क्षेत्र के विद्यालय में पढ़ रहे हैं विद्यार्थियों का भविष्य खराब ना हो. उन्होंने कहा कि खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र में अच्छे अस्पताल और अच्छे इलाज की उम्मीद नहीं की जा सकती है क्योंकि क्षेत्र के अस्पताल में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके कारण क्षेत्र के मरीजों को सदर अस्पताल चाईबासा या फिर निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ता है इसीलिए खुंटपानी प्रखंड को विकसित प्रखंड बनाने के लिए क्षेत्र की आम जनता को एकजुट होना होगा.
सोय ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में सिंचाई की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके कारण क्षेत्र के किसानों को वर्षा जल पर ही आश्रित रहना पड़ता है जिससे समय पर खेती का कार्य नहीं हो पाती है. खरसावां विधानसभा क्षेत्र में अभी तक पर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण सूखे की स्थिति बनी हुई है. राज्य सरकार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करना चाहिए और क्षेत्र में सूखा राहत योजना चलानी चाहिए. सोय ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जमीनी पकड़ बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और क्षेत्र की आम जनता आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली और पंजाब में किए गए कार्यों को पसंद कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगले महीने के अंत तक खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी. सोय ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के इस 23 वर्षों के बाद भी खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिए में कोई भी ऐसा योजना नहीं बनाई गई जिससे कि क्षेत्र से रोजगार के लिए अन्य राज्यों में हो रहे पलायन को रोका जा सके. क्षेत्र में कोई भी रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण क्षेत्र के बेरोजगार अन्य राज्यों में निरंतर पलायन करने पर मजबूर हैं. सोय ने कहा कि हम अच्छे स्कूल अच्छे अस्पताल, नि:शुल्क बिजली, स्वच्छ पेयजल, क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की पर्याप्त सुविधा, बेरोजगारों को अपने ही पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के दिशा में हम आगे कार्य करेंगे.
बैठक में गुनाराम जामुदा, तुराम बारी, अभय सिंह जामुदा, सुबनी जामुदा, सीता माई जामुदा, लक्ष्मी जामुदा, सुबनी होनहागा, सीता जामुदा, लालमुनि जामुदा, सावन बरला, संजय जामुदा, बागुन जामुदा, वीर सिंह जामुदा, मोहन सिंह मुंडा, देवेंद्र मुंडा, मोगन मुंडा, मंगल सिंह जामुदा, ब्रज मोहन जामुदा, बलभद्र जामुदा, चंद्रमोहन जामुदा, लखन गोप, सिद्धार्थ गोप, टकुमल बरला, सुरेश जोंको, दुर्गा लोहार, कानू बरला, राजा जामुदा, सुभाष होनहागा, चन्द्र होनहागा, तुराम बारी आदि उपस्थित थे.
Exploring world