चांडिल/Jagannath Chatterjee दो दिन पूर्व एसडीएम शुभ्रा रानी ने नीमडीह और चांडिल में अवैध लॉटरी कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए कुल सात लोगों को अवैध लॉटरी का संचालन करते रंगे हाथ पकड़ा है. एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार अवैध लॉटरी संचालन की सूचनाएं मिल रही थी. इसी कड़ी में चांडिल थाना से महज कुछ ही दूरी पर हाई स्कूल के पास एक भाड़े के मकान से अवैध लॉटरी धंधा संचालन करते हुए चार लोगों को पकड़ा गया है. इस दौरान मौके से अवैध लॉटरी, कैशमेमो नकद राशि, लॉटरी का हिसाब रखने वाले रजिस्टर तथा अन्य सामान को जब्त किया गया है. इससे पूर्व नीमडीह पुलिस ने भी तीन लोगों को अवैध लाटरी के साथ चांडिल रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है.
चांडिल के लोगों का कहना है कि बिना स्थानीय पुलिस के मिली भगत से इतने बड़े पैमाने पर खुलेआम चौक चौराहों पर अवैध लॉटरी का धंधा कैसे संचालन किया जाता है. आश्चर्य की बात है कि बिना किसी डर भय के अवैध लॉटरी का संचालन चांडिल थाना से महज कुछ ही दूरी पर रिहायशी इलाके से अवैध लॉटरी के धंधे का संचालित किया जा रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम के कारवाई के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने पर्दे के पीछे से काम कर रहे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त सफेदपोश तथा अन्य लोगों का नाम कबूला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस- प्रशासन के हाथ सरगना के गिरेबान तक पहुंच पाएगी, या इस कार्रवाई के बाद चैप्टर क्लोज कर दिया जाएगा.