पाकुड़/ Rahul Das बीती रात पाकुड़ नगर थाना की पुलिस और केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के छात्रों के बीच हुई झड़प में 02 पुलिस और 11 आदिवासी छात्र घायल हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना की पुलिस बीती रात 8:00 बजे नगर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी एक अपहरण मामले में कॉलेज कैंपस में मिली मोबाइल लोकेशन का सत्यापन करने पहुंची थी. तब छात्रावास के छात्रों से पूछताछ करने के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच तीखी नोक झोंक हुई उसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.
इस घटना की सूचना पर जब देर रात नगर थाना प्रभारी दल बल के साथ छात्रावास पहुंचे तो उन पर भी छात्रों ने हमला कर दिया. घटना पर बीच- बचाव में दोनों तरफ से झड़प हो गई. झड़प में 02 पुलिस और 11 छात्र घायल हुए. घायल छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी की स्थिति इलाज के बाद सामान्य है. झड़प में घायल 2 पुलिस को भी गंभीर चोट आई है, दोनों को पाकुड़ से रेफर कर सिटी स्कैन के लिए बाहर भेज दिया गया है.
छात्रावास के छात्र नायक जीवन बस्की ने बताया कि शनिवार को होने वाली छात्रों की रैली को स्थगित करने के लिए पुलिस की ओर से कहा जा रहा था. इसी बीच विवाद हुई और मारपीट की घटना हुई है. घटना को लेकर नगर थाना के अभिषेक कुमार और नागेंद्र कुमार ने तकरीबन 100 छात्रों पर दो अलग- अलग केस दर्ज कराया है. फिलहाल इस वक्त शहर की स्थिति नियंत्रित और सामान्य बनी हुई है. आज आदिवासी छात्र संघ का महेशपुर थाना क्षेत्र के गायबथन गांव में एक जमीन विवाद को लेकर रैली और प्रदर्शन करने का कार्यक्रम निर्धारित है, और इसकी विधिवत सिविल एसडीओ के द्वारा अनुमति भी दी गई है. छात्र की रैली के के एम कॉलेज से शहर में प्रदर्शन और डीसी को ज्ञापन देने के लिए निकल गए है. घटना को लेकर भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू, जिला अध्यक्ष अमित पांडे और भाजपा प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने घटना की भर्त्सना और निंदा की है. भाजपा नेताओं ने सदर अस्पताल पहुंचकर छात्रों का हाल जाना. इधर रैली को लेकर प्रशासन चौकस और सतर्क दिख रही है.