सरायकेला: समाहरणालाय सभागार में शनिवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. बैठक में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा हुई.
बैठक में बताया गया कि जिला में आयोजित होनेवाले मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में गणमान्यजनों की मौजूदगी में किया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाना है. इसके लिए जिले में मौजूद सभी शहीद स्मारकों की साफ- सफाई, सौंदर्यीकरण, लाइटिंग सम्बन्धित कार्य ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें. साथ ही परिसदन सरायकेला से गैरेज चौक, बिरसा चौक मुख्य कार्यक्रम स्थल समेत शहर अंतर्गत स्थित सभी मुख्य चौक- चौराहों की साफ- सफाई करना सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान उपायुक्त द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर साफ- सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, स्टेडियम की समतलीकरण, पार्किंग, ब्रांडिंग तथा अग्निशमन दल एवं चिकित्सा दल की उपलब्धता, कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले टेंट, कुर्सियां, ध्वनि यंत्र आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. उपायुक्त ने कहा कि मुख्य समारोह में स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों तथा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही विभिन्न विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 3- 5 पदाधिकारी/ कर्मी को सम्मानित किया जाएगा.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, डीआरडीए निदेशक, अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, नगर आयुक्त आदित्यपुर, जिला कल्याण पदाधिकारी, उपसहार्ता सामान्य शाखा, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.