गम्हरिया: बाजार स्थित शिव मंदिर के आसपास खुलेआम मीट- मुर्गा और मछली बिक रहा है. इसपर सनातन धर्म के रक्षक और प्रशासन मौन है. बता दें कि यह सिलसिला सालों से चली आ रही है इसपर किसी का ध्यान नहीं गया है.
आलम ये हो चला है कि मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा- पाठ करना छोड़ दिया है. महिलाओं ने तो उक्त मार्ग से आना- जाना भी बंद कर दिया है. जबकि विश्व हिंदू परिषद से लेकर गौ रक्षा दल के बड़े- बड़े नेता और प्रचारक इस इलाके में प्रवास करते हैं. हालांकि गौ रक्षा सिंहभूम विभाग प्रमुख मंटू दुबे ने बताया कि इसकी शिकायत आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक से की गई है बावजूद इसके सावन जैसे पवित्र महीने में भी मंदिर के आसपास से कसाइयों को हटाया नहीं गया, जिससे मंदिर की पवित्रता प्रभावित हो रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब मंदिर के आसपास हो रहे पशु- पक्षी हत्या पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दिया है कि यदि इस पर अविलंब रोक नहीं लगाई गई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.