गुदड़ी/ Jayant Pramanik प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित कई पंचायत समिति सदस्यों ने डीएमएफटी मद से निर्मित सोलर जलमीनार के गुणवत्ता पर सवाल उठाए. बताया कि कई जगहों पर नल नहीं लगाये जाने से पानी दिनभर निकल रहा है. कहीं- कहीं सिर्फ जलमीनार का ढांचा खड़ा कर दिया गया है अभी तक कार्य पूर्ण नहीं होने से ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
कई जलमीनारों में काम सही ढंग से नहीं होने के कारण जलमीनार खराब हो गया है. इन खामियों को जल्द दूर करने की मांग की गई. बैठक में उपस्थित बीडीओ ऋतिक कुमार व प्रमुख सामी भेंगरा द्वारा विकास योजनाओं की समीक्षा की गई. अधूरे पड़े योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर 15वीं वित्त योजनाओं में नये कार्यों को जल्द शुरु करने का भी निर्देश प्रमुख ने दिया. बैठक में जिप सदस्य सुनीता लुगून समेत कई पंचायतों के मुखिया, पंसस व कर्मचारी उपस्थित थे.