आदित्यपुर: सोमवार से जिले के एसपी की पहल पर आम लोगों खासकर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए “ऑपरेशन प्रहरी” योजना की शुरुआत की गई है. पुलिस कप्तान ने दावा किया है कि इसके जरिये अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जाएगा.
वैसे एसपी ने जहां से इस अभियान की शुरुआत की उचक्कों ने वहीं से अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर एसपी के दावों की हवा निकाल दी. आपको बता दें कि सोमवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र से ऑपरेशन “प्रहरी” अभियान की शुरुआत करते हुए दावा किया था कि जिले भर के थानों में सर्वे के बाद कुछ स्थल चिन्हित किए गए हैं. जहां नियमित रूप से गश्ती वगैरह करके अपराधियों पर नकेल कसा जाएगा. खासकर अड्डेबाजी और महिला सुरक्षा पर विशेष निगाह रखी जायेगी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अभियान को शुरू किए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि बाईक सवार दो बदमाशों ने आदित्यपुर थाना अंतर्गत कल्पनापुरी आदित्य टूल्स दुकान के समीप मंगलवार की अहले सुबह स्कूल जा रही एक शिक्षिका का पर्स ले उड़े. शिक्षिका नेहा कुमारी ने बताया कि सुबह 8:15 बजे के आसपास वह श्रीराम इंग्लिश स्कूल जा रही थी तभी एक बाईक पर सवार दो युवकों ने उनके हाथ से पर्स छीन लिए और मौके से भाग निकले. उन्होंने बताया कि पर्स में उनका मोबाईल और दो- तीन हजार नगदी थे. जबतक कोई मदद को आता तबतक दोनों युवक आंखों से ओझल हो चुके थे.
बाईट
नेहा कुमारी (पीड़ित शिक्षिका)
शिक्षिका ने पुलिस में अपनी रिपोर्ट दर्ज करा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. वैसे अहम सवाल ये है कि मुट्ठी भर अधिकारियों और जवानों के बूते क्या एसपी का ऑपरेशन “प्रहरी” सफल होगा ? इनमें से ज्यादातर अधिकारी तो एयरकंडीशनर कार और चेंबर से बाहर भी नहीं निकलते. हालांकि इससे पूर्व भी ऐसे कई अभियान की शुरुआत जिले में हो चुकी है जो दम तोड़ रही है.
देखें महिला से छिनतई का cctv फुटेज