पाकुड़/ Rahul Das स्ट्रीट लाइट को लेकर हिरणपुर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को प्रखंड के तीन जगहों में भौतिक स्थल निरीक्षण किया. बता दें कि जेडा द्वारा पाकुड़ जिले के 27 जगहों पर रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम आधारित एलईडी सोलर हाई मास्ट लाइट लगाना है. जिसमे हिरणपुर प्रखंड के तीन जगहों पर लगाया जाना है. इसका संवेदक सोंसोलाइट इंफा एंड पावर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड रांची है.
डांगापाड़ा चौक में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर स्थल का चयन किया गया. वही डांगापाड़ा चौक में व्याप्त अतिक्रमण को लेकर सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चार दिनों के अंदर अतिक्रमण मुक्त करें. किसी भी अवस्था मे सरकारी जमीन की अतिक्रमण बर्दास्त नही की जाएगी. इसको लेकर पूर्व में भी सम्बन्धित दुकानदारों को नोटिश की गई है. अतिक्रमण न हटाये जाने पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद अंचलाधिकारी ने सरकारी मवेशी हाट हिरणपुर व घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाये जाने वाले स्ट्रीट लाइट स्थल का निरीक्षण किया. सीओ ने बताया कि जेडा द्वारा तीन जगहों पर आरएमएस आधारित एलईडी सोलर हाई मास्ट लाइट लगाया जाना है. इस अवसर पर अंचल अमीन मिस्टर अंसारी, कामदेव पहाड़िया आदि उपस्थित थे.