आदित्यपुर/ Bipin Varshney सरायकेला- खरसावां जिला के तिरुलडीह थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने लूट की योजना बनाते पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनपर चौड़ा गांव निवासी बांग्ला सिंगर कुंदन गोप से 10 लख रुपए रंगदारी मांगने का भी आरोप है. इस संबंध में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तिरुलडीह थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय बड़ा लापांग में कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं.
एसपी ने बताया कि सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिल, दो जिंदा गोली, एक देसी कट्टा और पांच मोबाइल बरामद किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में बानेश्वर नामता, राजेश नामता, बादल घोष, मुगुल पुरान और सुनील कुमार महतो शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में पांचों ने बीते 18 जुलाई को बांग्ला सिंगर कुंदन गोप से दो अलग- अलग मोबाइल नंबर के जरिए 10 लख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुंदन गोप ने तिरुलडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था. एसपी ने बताया कि इनमें से राजेश नामता, बादल घोष और बनेश्वर नामता का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.