पाकुड़/ Rahul Das शनिवार को सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनाजोड़ी पंचायत के रसीकटोला में डीएमएफटी मद से निर्मित प्री फैब्रिकेटेड मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उपायुक्त व सांसद विजय हांसदा ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान सांसद विजय ने कहा कि अति सुदूर क्षेत्र में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के खुलने से गांव के वंचित बच्चों को अब बेहतर शिक्षा मिलेगी. साथ ही उनका भविष्य भी उज्ज्वल होगा.
वहीं उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि जिले में 213 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी बनाया जा रहा है. आंगनवाड़ी केंद्र में कमरे का विद्युतीकरण, शौचालय, बच्चों को खेलने के लिए खिलौने, किताब, खेल सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधा बच्चों के लिए मुहैया कराई गई है, ताकि इस केंद्र के अंदर बच्चों के बचपन का सही तरीके से विकास हो सके. ये आंगनबाड़ी केंद्र टाटा स्टील स्ट्रक्चर से बना हुआ है. इसके अंदर हीट सील का डबल इंसुलेटर लगा हुआ है, जिससे कमरे ठंडे रहेंगे. उपायुक्त ने कहा कि आने वाले समय में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. आंगनबाड़ी केंद्रों में प्राईवेट स्कूल जैसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी.