पाकुड़/ Rahul Das इमाम हुसैन की शहादत की याद में गुरुवार को त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हिरणपुर प्रखण्ड क्षेत्र के तोड़ाई में परम्परागत रूप से गाजे- बाजे के साथ भव्य ताजिया जुलूस निकाला. जिसमें सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भाग लिया. जहां आकर्षक अखाड़ा भी की गई.
इस वर्ष मुहर्रम के दिन ताजिया न निकालकर गुरुवार को निकाली गई. रामाकुडा व करनडांगा गांव से दोपहर बाद सुसज्जित ताजिया को निकाला गया. जहां रास्ते मे मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होते गए. उधर मनीडांगा, विपतपुर व खजुरडांगा गांव से भी विशाल ताजिया निकाली गई. लोग ताजिया को देखने के लिए उमड़ पड़े व जुलूस के साथ चलने लगे. सभी ताजिया जुलूस तोड़ाई मुख्य सड़क में आकर एक जगह एकत्रित हुए. वहीं इस मौके पर भव्य अखाड़ा का भी आयोजन किया गया. जहां मुस्लिम युवाओं ने इस अखाड़े में हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत किया. जहां लाठी व तलवार से करतब कर युवाओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी. उधर इस ताजिया जुलूस के साथ पुलिस मुस्तैदी से साथ रही. वहीं अखाड़े को लेकर बीडीओ टुडू दिलीप सहित प्रभारी थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिसबल तोड़ाई में तैनात थे. जो हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए थे. शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस काफी सतर्क व मुस्तैदी से ड्यूटी में लगे हुए थे. अखाड़ा को लेकर करीब दो घण्टे तक सड़क में वाहनों की आवागमन ठप्प रही.