गया/ Pradeep Ranjan मुहर्रम पर्व के दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न जगहों से अखाड़ा निकाला गया, जो विभिन्न सड़क मार्ग से होते हुए करबला तक पहुंचा. इस दौरान कई संगठनों द्वारा अखाड़ा में शामिल लोगों के लिए स्टॉल लगाया गया था, जिसके माध्यम से लोगों को शरबत, बिस्कुट, नींबू पानी, मिठाई आदि वितरण किया गया.
इसी क्रम में पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया और नगर विकास परिषद के द्वारा शहर के पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में स्टॉल के माध्यम से लोगों को ठंडा शरबत उपलब्ध कराया गया. जहां लोगों ने भी ठंडे शरबत का लुफ्त उठाया.
video
इस मौके पर पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर यह स्टॉल लगाया गया है. पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया और नगर विकास परिषद के तत्वाधान में प्रतिवर्ष यह स्टॉल लगाया जाता है. साथ ही मशहूर पहलवान सैयद मुनव्वर हुसैन की यादगार में यह स्टॉल लगाया जाता है. जिसके तहत ठंडा शरबत जुलूस में शामिल लोगों को पिलाया जाता है. सिर्फ जुलूस में शामिल लोगों को ही नहीं बल्कि आने-जाने वाले राहगीरों को भी शरबत पिलाया जाता है. मोहब्बत और प्यास पर किसी का ताला नहीं लगता है. हर किसी को मोहब्बत की जरूरत है और प्यास भी लगती है, इसे लेकर सभी धर्म के लोगों के बीच शरबत की व्यवस्था की गई है. महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, जवान सभी को शरबत पिलाया जा रहा है. इसमें आस-पास के लोग भी सहयोग कर रहे हैं. हमलोग हुसैन को मानने वाले हैं और उनके बताएं मार्ग पर चलते हैं. लोगों का उत्थान हो, शांति का संदेश जाये. लोग एक-दूसरे के साथ भाई-चारे के साथ रहे, यही पैगाम हम लोगों को देना चाहते हैं.
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता मसूद मंजर, लालजी प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बाइट
इकबाल हुसैन (राष्ट्रीय अध्यक्ष- पीस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया)