गम्हरिया; संभव डांस एकेडमी गम्हरिया के कलाकारों ने झारखंड कला संस्कृति कार्य निदेशालय रांची द्वारा आयोजित जगन्नाथ महोत्सव में नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. 13 से 17 जुलाई तक प्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा पर आयोजित महोत्सव के आखिरी दिन संभव डांस एकेडमी के बच्चों ने अपने गुरु तड़ित सरकार के सानिध्य में नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को प्रभु कृष्ण की भक्ति में सराबोर कर दिया.
पहले कृष्ण वंदना फिर कृष्ण लीला ने ऐसा समां बांधा कि मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. नृत्य को कोरियोग्राफर तड़ित सरकार ने प्रस्तुत किया और उनका साथ निभाने मंच पर उनकी शिष्या वैष्णवी श्रीस्तिता सिंह, संचिता कुमारी, आरती मुर्मू, अंजली कुमारी और तनुष्का बर्मन मौजूद थीं. संभव डांस एकेडमी की पूरी टीम रीता सरकार और राजेश दास के निर्देशन में कार्यक्रम में हिस्सा लेकर परचम लहराया.