सरायकेला: बुधवार को थाना क्षेत्र के घाघी नारायणपुर गांव में मोहर्रम जुलूस के दौरान दो संप्रदायों के बीच अचानक तनाव उत्पन्न हो गया. हालांकि सूचना मिलते ही पहुंचे लिस- प्रशासन के आलाधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया और दोनों पक्षों के लोगों को समझा- बुझाकर मामले को शांत कर दिया है. वैसे अभी भी दोनों संप्रदायों के बीच तनाव व्याप्त है.
घटना के संबंध में एक समुदाय के लोगों ने बताया कि बुधवार देर शाम मुस्लिम समुदाय की ओर से मोहर्रम जुलूस निकाली गई थी. इसी दौरान नारायणपुर ऊपर टोला गांव के बीचो- बीच स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप डीजे बजाते हुए वे अपना कर्तब दिखा रहे थे. इस पर एक ग्रामीण शिव शंकर महतो ने मंदिर के समीप से हटकर डीजे बजाने की बात कही. जिसपर विशेष समुदाय के लोग आक्रोशित हो उठे और शिव शंकर महतो एवं एक अन्य ग्रामीण पर हमला कर दिया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने जुलूस का विरोध कर दिया. देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि जुलूस में शामिल युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से जुलूस लेकर नहीं जा रहे थे. प्रशासन भी जुलूस के साथ नहीं थी. शिवशंकर महतो ने बताया कि जुलूस में शेख साखिर के चार बेटों इम्तियाज, जामिर, आबिद, आमिर और उसके साले मंझला और संझला ने हमला किया.
शिवशंकर महतो (ग्रामीण- नारायणपुर)
उधर दूसरे समुदाय के लोगों का कहना है कि हर साल निर्धारित रूट से ही हम लोग जुलूस निकालते आ रहे हैं. आज भी निर्धारित रूट से जुलूस लेकर जा रहे थे. ग्रामीणों ने मंदिर के समीप से जुलूस गुजरने के दौरान हमला कर दिया. करबला कमेटी के सदस्य शेख शाहिद ने बताया कि गांव के शिव शंकर महतो, दीपेन महतो और कृष्णा गोराई ने जुलूस पर हमला कर दिया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई पुलिस ने भी साथ नहीं दिया.
शेख शाहिद (कर्बला कमेटी सदस्य- नारायणपुर)
धर सूचना मिलते ही सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति, एसडीपीओ संतोष मिश्रा, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी, इस्पेक्टर शंभू गुप्ता, कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर मामले को शांत कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. कल सुबह दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि गांव में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
सुनील कुमार प्रजाति (एसडीओ- सरायकेला)