पाकुड़/ Rahul Das मंगलवार को हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के बाबूपुर पंचायत अंतर्गत कई गावों में
उप विकास आयुक्त इस्तियाक अहमद ने मनरेगा सहित अन्य योजनाओ का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ टुडू दिलीप भी उपस्थित थे.
उप विकास आयुक्त ने बाबूपुर गांव स्थित सोनिया भानु बीबी के जमीन में संचालित बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना की जांच की. इसके बाद नानामय टुडू के जमीन पर बागवानी योजना की जांच के दौरान सूचनापट्ट न पाए जाने पर कनीय अभियंता प्रेम चंद टुडू को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द योजना स्थल पर सूचनापट्ट लगाए. डीडीसी ने झानू मुर्मू के जमीन पर निर्माण हो रहे सिंचाई कूप का भी अवलोकन किया व गांव के बाले मरांडी के अबूआ आवास योजना को भी देखा व लाभुक को निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. इसके बाद डीडीसी ने दलदली गांव में जोबास्टिन सोरेन व मांझी सोरेन की जमीन पर संचालित बिरसा हरित बागवानी योजना का निरीक्षण किया व लाभुक बोलोनिका सोरेन की निर्माणाधीन अबूआ आवास योजना की जांच की. उन्होंने पंचायत सचिव व कनीय अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित अवधि के अंदर योजना कार्य को पूर्ण करें. इस मौके पर परियोजना पदाधिकारी मतीउर रहमान, बीपीओ ट्विंकल चौधरी सहित पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे.