सरायकेला: वरिष्ठ पत्रकार शेख अलाउद्दीन की मंगलवार को सड़क दुर्घटना के बाद जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने सड़क पर सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पत्रकार की मौत पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने डीटीओ को तत्काल जिले की सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं यह अभियान नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त से निर्देश मिलते ही डीटीओ और ट्रैफिक प्रभारी रेस हो गए और सरायकेला से लेकर कांड्रा तक सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़ी कुल 20 गाड़ियों से 50 हजार 850 रुपए जुर्माना वसूला. सबसे ज्यादा अवैध पार्किंग कोलाबिरा स्थिति आरकेएफएल कंपनी के समीप सड़क के किनारे मिला. डीटीओ ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी आरकेएफएल प्रबंधन बाहर से आने वाले वाहनों के पार्किंग को लेकर गंभीर नहीं है. कई बार कंपनी के बाहर सड़क पर अवैध पार्किंग को लेकर जुर्माना वसूला गया है बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन इसको लेकर गंभीर नहीं है. आगे इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों को लिखित रूप से की जाएगी.
वहीं ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व भी आरकेएफएल कंपनी के बाहर सड़क पर खड़े वाहनों से जुर्माना वसूला गया है. फिर भी सड़क पर अवैध पार्किंग जारी है. आज से नियमित रुप से जिले की सड़कों पर यह अभियान चलेगा. उन्होंने आरकेएफएल प्रबंधन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दुबारा उनकी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी पाई गई तो उनके वाहन जप्त किए जाएंगे. मंगलवार को कुल 20 गाड़ियों से 50 हजार 850 रुपए जुर्माना वसूला गया है इसमे 1150 रुपए नगद हैं बाकी ऑनलाइन चालान काटा गया है.