सरायकेला: मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार शेख अलाउद्दीन (75) के असामयिक निधन पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उनके आत्मा की शांति की कामना की है. उपायुक्त ने बताया कि स्वर्गीय शेख अलाउद्दीन बेहद ही मृदुभाषी एवं कर्मठ पत्रकार थे. उम्र के इस पड़ाव में भी उनकी पत्रकारिता जबरदस्त थी. किसी भी खबर को निर्भीक और बेबाक होकर लिखते थे. उनके निधन से पत्रकारिता जगत को जो क्षति हुई है उसकी निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं है. हम उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं और दु:ख के इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.
बता दें कि मंगलवार को शेख अलाउद्दीन समाचार संकलन के लिए मुड़िया स्थित अपने घर से निकलकर जैसे ही कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर स्थित बैगनबाड़ी पहुंचे थे, कि तभी वहां से गुजर रहे अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुए थे. आनन- फानन में उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
बता दे कि शेख अलाउद्दीन लंबे समय से पत्रकारिता जगत से जुड़े थे. इस दौरान बड़े- बड़े मीडिया संस्थानों में भी उन्होंने अपनी सेवा दी थी. वर्तमान में वे चमकता आईना/ इस्पात मेल के लिए पत्रकारिता कर रहे थे. उनके निधन पर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि शेख अलाउद्दीन बेहद ही जिंदादिल और बेबाक इंसान थे. उनके मार्गदर्शन में कई पत्रकारों ने पत्रकारिता का ककहरा सीखा. उनका अचानक इस तरह चले जाना बेहद ही दुखदाई और मार्मिक है.
बाईट
रवि शंकर शुक्ला (डीसी- सरायकेला- खरसावां)